महिला से छेड़छाड़ के आरोप में व्यवसाई विकास रोहरा पर हुई FIR 

0
Spread the love

बिलासपुर। 27 खोली क्षेत्र के रॉयल ऑर्किड अपार्टमेंट में रहने वाले विकास रोहरा नामक युवक पर एक महिला शिक्षिका की शिकायत के बाद सिविल लाईन पुलिस ने BNS की धारा 74 के अंतर्गत FIR दर्ज की है। किसी महिला के साथ छेड़छाड़ करने और शारीरिक बल प्रयोग करने के आरोप में ये धारा लगाई जाती है। IPC में इस अपराध के लिए धारा 354 लगाई जाती थी, नए कानून यानी BNS में इसके लिए धारा 74 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया जाता है।

प्रार्थी महिला ने पुलिस को बताया कि सिविल लाईन थानाक्षेत्र के 27 खोली इलाके में स्थित रॉयल ऑर्किड अपार्टमेंट में रहने वाला विकास रोहरा नाम का युवक सिंधी समाज के वॉट्सएप ग्रुपों में उसके एवं उसके परिवार के लिए अनर्गल दुष्प्रचार कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। महिला ने बताया कि इसी संबंध में जब वह विकास रोहरा से बात करने उसके घर के पास पहुंची तो रोहरा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ काले रंग की कार से वहां पहुंचा और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। महिला ने बताया कि विकास रोहरा नाम के इस व्यक्ति ने उसे बुरी नियत से छूने की कोशिश करते हुए अकेले में मिलने आने तक की बात कह डाली।

प्रार्थी महिला ने रोते-रोते पुलिस से कहा कि महिलाओं का सम्मान न करने वाले और छेड़छाड़ जैसी घिनौनी हरकत करने वाले विकास रोहरा नामक इस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।

महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

27 खोली में रहने वाले विकास रोहरा नाम के इस व्यक्ति पर छेड़छाड़ का ये कोई पहला आरोप नहीं है। इससे पहले भी छेड़छाड़ करने, अपनी महिला कलीग की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने और महिला को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। कुछ महीने पहले इसी के साथ काम करने वाली एक महिला कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने में इसके खिलाफ ये एफआईआर दर्ज करवाई थी।

चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री करते पाए जाने पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर स्थित राजीव प्लाजा में विकास रोहरा नाम का यह युवक पहले रोशनी मोबाइल नाम से दुकान चलता था। अपनी मोबाइल दुकान के माध्यम से चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने का अवैध काम करते पाए जाने की सूचना पर पुलिस ने इसे चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार भी किया था। चोरी के 16 मोबाइल भी बरामद किए गए थे।

ब्लैकमेलिंग और भयादोहन की भी FIR है इस पर

राजीव प्लाजा एवं अन्य जगह के व्यापारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर एवं पत्रकार होने की धौंस दिखाकर जबरन पैसों की मांग करने का आरोप भी विकास रोहरा नामक इस व्यक्ति पर लग चुका है। राजीव प्लाजा के व्यापारियों ने अपने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया था कि विकास रोहरा नाम का यह व्यक्ति खुद को रोशनी न्यूज़ नामक न्यूज पोर्टल का पत्रकार बताता है। व्यापारियों ने बताया कि अपना संबंध पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ होने की धमकी देकर यह युवक व्यापारियों से जबरन पैसों की मांग करता है और पैसे न देने पर दुष्प्रचार कर बदनाम करने का भय दिखता है। व्यापारियों द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने विकास रोहरा नाम के इस व्यक्ति पर भयादोहन की FIR भी दर्ज की है।

चोरी के मोबाइल बेचते पकड़े जाने के बाद कर रहा पत्रकार बिरादरी में शामिल होने की कोशिश

बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास राजीव प्लाजा स्थित व्यावसायिक परिसर के कुछ व्यापारियों ने बताया कि कुछ समय पहले इस परिसर में विकास रोहरा नाम का यह व्यक्ति रोशनी मोबाइल नाम से मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। चोरी के मोबाइल की खरीदी बिक्री करते पाए जाने पर जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया तब इसने पत्रकारिता का चोला ओढ़कर खुद को बचाने की कोशिश की और रोशनी मोबाइल नामक दुकान में ही रोशनी न्यूज़ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाने लगा।

व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में विकास रोहरा नाम का यह युवक ब्लूटूथ वाले माइक बेचने का काम करता है। अलग-अलग क्षेत्र के जिन भले पत्रकारों को यह माइक बेचता है उनके साथ भी अपने संबंध होने का धौंस बताता फिरता है।

विकास रोहरा नामक इस व्यक्ति पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला ने कहा कि समाज में गंदगी फैलाने वाले इस युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए।

 

संचार टुडे
Author: संचार टुडे

Mobile No. : +91 9752319680 | Email ID : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *