अक्षय तृतीया पर शोभा टाह फाउंडेशन ने कराया 9 जोड़ों का विवाह
बिलासपुर। शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम “कन्यादान महायज्ञ” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 9 जोड़ो का विवाह सांस्कृतिक मंच लक्षमी चौक चिंगराजपारा में सम्पन्न कराया गया। इसमें बिलासपुर के चिंगराजपारा, लिगिंयाडिह क्षेत्र के साथ बिल्हा, मुंगेली के भी जोड़े सम्मलित हुए।
श्री श्री 108 खडेश्वरी बाबा के आर्शिवाद से शुभ मुहूर्त पर सुबह 11 बजे विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता, समीर अहमद,शिव प्रताप साव, अमर गिडवानी, विभा सिंह, ललित सिंघानिया, मुकेश साहू, पिंटू जायसवाल, कमल कश्यप, दुर्गेश साहू, लक्ष्मण देवांगन, सोनू कश्यप सहित शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
आयोजन का 15वां वर्ष
शोभा टाह फांउडेशन के अध्यक्ष अनिल टाह ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा ज़रूरतमंद जोड़ों का विवाह करवाने का ये नेक काम पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की टीम पूरे क्षेत्र में सर्वे कर के जोड़ों का चयन करती है। साथ में नया जीवन शुरू करने के लिए लगने वाले ज़रूरी समान भी नवदंपति को फाउंडेशन की तरफ़ से उपलब्ध करवाए जाते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ काँग्रेस नेता अनिल टाह ने आशीर्वचन देते हुए नवदंपत्तियों को आने वाले जीवन की शुभकामनाएं दीं व सहयोगी रमाकांत सोनी, कमल सोनी, आशीष जायसवाल, पीयूष गुप्ता, अमर बजाज, जूही जैन सहित सभी का आभार व्यक्त किया।