आकाश इंटिट्यूट के 31 छात्रों ने NEET में किया टॉप

0
Spread the love

बिलासपुर। नीट यूजीसी 2024 परीक्षा में 2 छात्रों को मिलें 700 से अधिक अंक

बिलासपुर। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली बिलासपुर की संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की देशभर में संचालित अलग अलग ब्रांचेस के 32 छात्रों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित परिणामों में नीट यूजीसी की परीक्षाओं में 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त

कर शहर, प्रदेश और संस्था का नाम रोशन किया है।

 

संचालकों ने कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 2 छात्रों ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

छात्र सैनी रंजन दास ने परीक्षा में 720 में से 710 अंक लाकर कर देश में 698वां स्थान प्राप्त किया है। अर्पित गुप्ता ने 720 में से 700 अंक के साथ देश में ।1796वां स्थान हासिल किया है। संस्था के संचालकों ने बताया कि एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में इन छात्रों ने नीट की तैयारी की। इस परीक्षा की देशभर में होने वाली सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक

माना जाता है। उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि वे अपनी इस सफलता का श्रेय संस्था की आसान और गहन समझ और अनुशासित स्टडी टाइम टेबल को देते हैं।

छात्रों ने कहा, “हम आभारी हैं कि आकाश ने हमें दोनों में मदद की है। एईएसएल से सामग्री और कोचिंग यदि नहीं होती, तो हम इतने थोड़े समय में अलग अलग कई विषयों के कांसेप्ट को नहीं समझ पाते।”

छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एच आर राव

ने कहा “हम छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। पूरे देश से 20 लाख से अधिक छात्र नीट 2024 में शामिल हुए। उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन के साथ साथ उनके माता पिता के सहयोग के कारण प्राप्त हो पाई है। हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। यह उन छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा (MBBS) दंत चिकित्सा (BDS) और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी (BAMS, BUMS, BHMS) आदि की पढ़ाई करना चाहते हैं साथ ही विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक हैं।

संचार टुडे
Author: संचार टुडे

Mobile No. : +91 9752319680 | Email ID : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *