AESL के 5 छात्रों ने JEE में किया बेहतरीन प्रदर्शन
बिलासपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले शहर के प्रतिष्ठित संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड(AESL) के 5 छात्रों ने साल 2024 की JEE की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यहां के छात्र शुभम नायर ने पूरे भारत में 131वां स्थान प्राप्त किया है
बिलासपुर के अपने 5 छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि के बारे में बताते हुए संस्था के डेप्युटी डायरेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि उनकी इंस्टीट्यूट से तैयारी करने वाला छात्र शुभम नायर बिलासपुर का सिटी टॉपर भी है
उल्लेखनीय छात्रों में शुभम नायर आईआईटी कानपुर जोन 2nd टॉपर हैं जिन्होंने पूरे भारत में 131 रैंक हासिल की है। यहीं की छात्र हर्षिता इशानी ने पूरे भारत में 2346 वां स्थान पाया है। शुभम आनंद ने 3428 वां स्थान, लक्ष्य गुप्ता ने 3672 वां स्थान और विशु कुर्रे ने 4548 वां स्थान हासिल किया है
एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी की, जिसे दुनिया भर में सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है। छात्र अपनी सफलता का श्रेय अनुशासित अध्ययन कार्यक्रम के सख्त पालन को देते हैं। छात्रों ने कहा कि वे आकाश इंटिट्यूट के के आभारी हैं कि उसने हमारी मदद की एईएसएल की सामग्री और कोचिंग के बिना, हम कम समय में विभिन्न विषयों की कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रीय
निदेशक डॉ. एचआर राव ने कहा, “हम छात्रों को उनकी अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथसाथ उनके माता पिता के समर्थन को भी दर्शाती है। हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं
सभी उत्तीर्ण छात्र इस मौके पर मौजूद रहे। सभी ने अपने अनुभव पत्रकारों से साझा किए