सिरगिट्टी में स्कूल के पास खुलेआम चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार
बिलासपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ सट्टा जैसे अवैध कारोबारों को बंद करवाने और सख्ती से कार्रवाई करने के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद कई क्षेत्रों में सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है।
जिले के सिरगिट्टी थानाक्षेत्र के सिलपहरी गांव में बाकायदा दफ्तर बनाकर अवैध रूप से सट्टा लिखने का काम किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे सिरगिट्टी थानाक्षेत्र में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर सट्टा लिखा जाता है।
इस ख़बर में जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये सिलपहरी क्षेत्र की तस्वीर है। यहां के एक सटोरिए ने अपने घर के एक कमरे में ही सट्टा लिखता है। सिलपहरी गांव के सरकारी स्कूल के पास में ही सट्टे का ये अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। ग्रामीणों पर तो इसका बुरा असर पड़ ही रहा है साथ में क्षेत्र के बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
सूत्रों की मानें तो सिरगिट्टी पुलिस को भी सटोरिए के इस अवैध कारोबार के बारे में जानकारी है लेकिन फिर भी उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लगता है कि सटोरियों को सिरगिट्टी पुलिस का ज़रा भी डर नहीं है। इस निडरता की वजह तो सब समझते हैं…
सिलपहरी के सरकारी स्कूल के पास ही सट्टे का ये अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है।